प्रयागराज: पूर्व सपा के ब्लॉक प्रमुख और गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर के तहत संपत्ति कुर्क

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जनपद के गंगापार के नवाबगंज इलाके में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की नवाबगंज स्थित ढ़ाई करोड़ की अवैध संपत्ति को प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कुर्क किया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है। मुजफ्फर के खिलाफ प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, वाराणसी, भदोही समेत कई अन्य जगहों पर मुकदमे दर्ज हैं। मौजूदा समय में मोहम्मद मुजफ्फर जेल में बंद है।

गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस पिछले दो सप्ताह के भीतर कुख्यात गौतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। अब तक मुजफ्फर की बीस करोड़ से अधिक की संपत्तियों को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जा चुका है। इसके पहले पूरामुफ्ती, धूमनगंज और खुल्दाबाद में तीन अलग अलग संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। वहीं गुरुवार को नवाबगंज के चफरी गांव में बने आलीशान मकान को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया है। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Content Writer

Imran