माफिया अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, एक अरब 28 करोड़ की बेनामी संपत्तियां कुर्क
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 04:04 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं अपराधियों को लेकर सख्त एक्शन में नजर आ रही है। वहीं सरकार के सख्त आदेश के बाद प्रयागराज पुलिस भी लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने झूंसी स्थित हवेलिया में एक अरब 28 करोड़ की अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया।
प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट के 21 नवंबर, 2022 के कुर्की के आदेश के तहत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद की अचल संपत्ति बुधवार को कुर्क की जिसकी अनुमानित कीमत 123 करोड़ 28 लाख रुपये है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति आज कुर्क की गई।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 1 अरब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में झूंसी स्थित ग्राम हवेलिया में 76 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की 1.82 हेक्टेयर भूमि और इसी गांव में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.13 हेक्टेयर जमीन शामिल है। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट का चुनाव जीता था। वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं।