कद्दावर ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी कुनबे पर बड़ी कार्यवाई, BSP ने दोनों बेटों को पार्टी से किया निष्कासित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:58 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी उठापटक का दौर जारी है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पूर्वांचल के कद्दावर ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी कुनबे पर बड़ी कार्यवाई की है। बसपा ने विधायक विनय शंकर तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया कर दिया और उनके बड़े भाई एवं संतकबीर नगर से पूर्व सांसद कुशल तिवारी और पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय भी बसपा से निकाले गए हैं।

दरअसल, बसपा ने इन नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगते हुए हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों भीष्म शंकर और विनय तिवारी और उनके रिश्ते में भांजे गणेश शंकर पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित किया है। गोरखपुर मंडल के बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने बकायदा प्रेस नोट जारी करते हुए तिवारी बंधुओं और गणेश शंकर पाण्डेय को अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करने पर पार्टी से निष्कासित करने की पुष्टि की है।

Content Writer

Ramkesh