UP में बड़ा प्रशासन‍िक फेरबदल, 36 IAS अधिकारियों का तबादला

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 01:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए कई जिलाधिकारियों समेत 36 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम जारी तबादला सूची के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेष कृष्ण को दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक पद पर नई तैनाती दी गई है। राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) ललित वर्मा को शासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

वित्त एवं संस्थागत वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनाती के साथ-साथ संस्थागत वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे संजीव कुमार मित्तल को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव तथा वित्त आयुक्त बनाया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे आलोक टंडन को नोएडा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन का प्रबन्ध निदेशक बनाया गया है। वह अमित मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे जिन्हें कृषि, कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान, कृषि विपणन, निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव पद पर भेजा गया है। प्रसाद रजनीश गुप्ता की जगह लेंगे, जिन्हें राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एवं एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव तथा नोएडा के अध्यक्ष आलोक सिंहा को नोएडा की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए अन्य पदों पर बहाल रखा गया है। सुधीर गर्ग को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पद से मुक्त करते हुए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण महकमे के प्रमुख सचिव पद पर बरकरार रखा गया है। मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी यशु रस्तोगी को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। नोएडा में तैनात अपर आयुक्त (वाणिज्य कर) कुमार प्रशान्त को फतेहपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। मैनपुरी के जिलाधिकारी यशवंत राव को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

गाजीपुर के जिलाधिकारी संयज कुमार खत्री को रायबरेली के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है। वह अभय का स्थान लेंगे जिन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी आकाश दीप को श्रम एवं सेवायोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। हमीरपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर को इसी पद पर जालौन भेजा गया है। वह नरेन्द्र शंकर पांडेय का स्थान लेंगे जिन्हें उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पद पर नई तैनाती दी गई है।