CM योगी का बड़ा ऐलान- माफियाओं की जब्त जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए बनेंगे मकान

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 04:32 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है। प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि आज यूपी की मौजूदा सरकार माफियाओं को सिर पर लेकर नहीं घूमती। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे। हमने माफियाओं से 1500 करोड़ रुपए की सम्‍पत्ति जब्‍त की। यह सम्‍पत्ति गरीबों को लूटकर बनाई गई थी और अब उन्हें ही मिलेगी।

सदन में मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि 1000 योग्य नौजवानों को टैब व लैपटॉप सरकार देगी। इसके लिए 3000 करोड़ का बजट अलॉट हुआ है। वहीं सरकारी कर्मचारियों के सम्बंध में CM ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 जुलाई से 28% की बढ़ोतरी के साथ उन्हें DA मिलेगा और अधिवक्ताओं को अब सामाजिक सुरक्षा के तहत 5 लाख मिलेंगे। गौरतलब है कि पहले 1.5 लाख मिलते थे। महत्वपूर्ण ऐलानों के साथ ही सीएम ने भगवान राम के नाम पर ओछी राजनीति करने वालों को कहा कि पहले विपक्ष के लोग अयोध्‍या की तरफ झांकते नहीं थे लेकिन आज हर कोई कह रहा है कि राम हमारे हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi