रविकिशन का बड़ा ऐलान, कहा- गोरखपुर में बनेगी भोजपुरी फिल्मसिटी

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 08:48 AM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी से सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कुशीनगर जिले में आयोजित स्व. राजेश सिंह स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की खेलो और युवाओं के प्रति चलाई जा रही योजनाओं और प्रयासों को बताया। सांसद रविकिशन को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मसिटी बनेगी।

बता दें कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाके शेखपुरवा में वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गयीं । जहां फ़िल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रविकिशन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर में दिए श्मशान वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा श्मशानघाट पर दिया गया बयान चर्चा में है पर मेरे कहने का भाव दूसरा था पर लोगों ने अलग रूप से ले लिया। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को खेल में बेहतर मौका है सरकार युवाओं खेल और कला की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है इसी क्रम में नोयडा में फिल्मसिटी बन रही हैं और मेरा प्रयास है कि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मसिटी बनेगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi