MP- MLA कोर्ट से आजम खान और अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, 15 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाई दो- दो साल की सजा

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 08:31 PM (IST)

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे को MP- MLA कोर्ट ने दोषी करार पाया है। इस मामले में कोर्ट ने पिता पुत्र को दो- दो साल की सजा सुनाई है।  पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। अब अब्दुल्ला आजम की विधायकी भी जा सकती है। दरअसल, 31 दिसंबर 2007 की रात सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर तीन के भीतर घुसकर आतंकियों ने हमला किया था।

पुलिस आरोपियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही थी।  01 जनवरी 2008 को पुलिस  चेकिंग कर रही थी इसी दौरान समाजवादी नेता आजम खान गुजर रहे थे। पुलिस ने उनकी गाड़ी की चेकिंग करने की कोशिश की। उसके बाद उनके साथियों का गुस्सा भड़क गया। उसके बाद सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। इस पुलिस ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में MP MLA कोर्ट ने दोषी करार पाया है।

Content Writer

Ramkesh