संतकबीरनगर में बड़ा नाव हादसा: घाघरा नदी में डूबे 18 लोग, 4 महिलाएं लापता

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:09 AM (IST)

संतकबीरनगरः उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां घाघरा नदी में शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने से 4 महिलाओं समेत 18 लोग डूब गए। डूबने वाली महिलाएं लापता हैं, जबकि 14 को बचा लिया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी-एसपी को घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्य एवं हरसंभव सहायता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।
PunjabKesari
धनघटा क्षेत्र के बालमपुर और चपरापूर्वी गांव के 18 लोग डोंगी नाव पर सवार होकर घाघरा नदी के दो भागों में विभक्त रेता में बोई गई धान की फसल की कटाई करने जा रहे थे। उसी दौरान नाव पलट गई और सभी लोग डूब गए। 14 लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि चपरापूर्वी की 2 और बालमपुर की 2 महिलाएं लापता हो गईं।
PunjabKesariतहसीलदार वंदना पांडेय ने बताया कि बालमपुर की माया (28), रेखा (28) और चपरा पूर्वी की रूपा (27), कविता (18) वर्ष लापता हो गई है, जिनकी तलाश स्थानीय गोताखोर करने में जुट गए हैं। डीएम रवीश गुप्ता, एसपी ब्रजेश सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ एके पांडेय, इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र आदि मौके पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static