डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: कोरोना के खौफ से नहीं लगाया महिला को ऑक्सीजन, मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 12:49 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही पहले से उजागर है । परंतु कोरोना काल में भी लापरवाह डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिससे लोगों की मौत हो रही है। फिर भी जिला अस्पताल की जरफ कोई अधिकारी ध्यान देने वाला नहीं हैं । ऐसा ताजा मामला तब देखने को मिला जब इलाज के अभाव में एक मरीज की मृत्यु हो गई ।

बता दें कि बरपुर निवासी एक महिला को ऑक्सीजन की कमी होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया जिसके बाद महिला की आज मृत्यु हो गई। वहीं परिजनों का आरोप था कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन कोई भी चिकित्सक मरीज को देखने तक नहीं आया । वहीं महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव भी थी । पीड़ित ने बताया कि महिला को ठंड लग रही थी । जिसका उपचार जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा नहीं किया गया । जिसके बाद महिला की मौत हो गई । वहीं इस पूरे प्रकरण पर जिला अस्पताल में तैनात कोई चिकित्सक कैमरे पर कुछ भी नहीं बोल रहा है । जबकि जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ब्रिज कुमार मीडिया से बात करने से मना कर दिया । अब सवाल उठता है कि जिला प्रशासन कब तक इन लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई न करके ऐसे ही लोगों की जान लेने के लिए जिला अस्पताल को बदहाल बनाए रखेगा ।

 

Content Writer

Ramkesh