लखनऊ के बाद अब PM के संसदीय क्षेत्र में हुआ ‘चिप’ से तेल चोरी का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 08:32 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक पंप पर पेट्रोल चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को यहां डिस्पेंसर मशीन में एक इलेक्ट्रॉनिक ‘चिप’ मिली है, जिसके बाद यहां की सभी डिस्पेंशर मशीनों को सील कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिगरा स्थित गोपीराम श्याम सुंदर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने वाली डिस्पेंशर मशीनों की जांच के दौरान एक ‘चिप’ मिली, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कितनी मात्रा में चोरी की जा रही थी। चिप की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यहां कितनी मात्रा में पेट्रोल की चोरी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को कम पेट्रोल देने की शिकायत मिली थी। इस आधार पर मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मापतौल विभाग, पुलिस एसटीएफ, क्राइम ब्रांच सहित कई अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के एक संयुक्त दल ने छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने पेट्रोल डालने वाली डिस्पेंसर मशीनों के सभी नोजलों की जांच-पड़ताल की तथा चिप मिलने के बाद उन्होंने मशीनें सील कर दीं।