T20 मैच से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, इकाना क्रिकेट स्टेडियम का बदला नाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच से पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया है। अब यह स्टेडियम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। इकाना का नाम बदलने को राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है। यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इस स्टेडियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री पर किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्रा.लि. एवं जी.सी. कंस्ट्रक्शन एवं डेवलपमेंट इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. के मध्य हुए करार में दी गई व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला लिया गया है। इस स्टेडियम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज की टीम अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सामने-सामने होंगी। 
 

Deepika Rajput