पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, लखीमपुर में मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 03:24 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान हुई मौत मामले में पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं अधिकारियों ने राहुल गांधी को लखीमपुर अपनी गाड़ी से जाने पर रोका दिया। बाद में कांग्रेस नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल समेत धरने पर बैठ गए। इस दौरान अधिकारियों से नौंकझोंक के बाद उन्हें एयरपोर्ट से जाने दिया गया। सूत्रों की मानें तो वह प्रियंका गांधी से मिलकर लखीमपुर जाएंगे।  
PunjabKesari
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में गत रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद गांधी का आज लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम है। हालांकि प्रशासन ने उनके इस दौरे की इजाजत नहीं दी है। उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को सोमवार तड़के लखीमपुर जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में हिरासत में लिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static