पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, लखीमपुर में मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 03:24 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान हुई मौत मामले में पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं अधिकारियों ने राहुल गांधी को लखीमपुर अपनी गाड़ी से जाने पर रोका दिया। बाद में कांग्रेस नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल समेत धरने पर बैठ गए। इस दौरान अधिकारियों से नौंकझोंक के बाद उन्हें एयरपोर्ट से जाने दिया गया। सूत्रों की मानें तो वह प्रियंका गांधी से मिलकर लखीमपुर जाएंगे।  

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में गत रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद गांधी का आज लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम है। हालांकि प्रशासन ने उनके इस दौरे की इजाजत नहीं दी है। उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को सोमवार तड़के लखीमपुर जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में हिरासत में लिया जा चुका है।

Content Writer

Ramkesh