योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में होगा वैक्सीनेशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:53 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज मंगलवार को वर्चुअली कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सिन लगाई जाएगी।

बता दें कि करीब 1 घंटे तक चली बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का मुद्दा ही मुख्य बिंदु रहा। इसके अलावा 3 श्रेणियों में टीकाकरण होगा। जिसमें सबसे पहले जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है उन्हें लगेगी,फिर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को इसके बाद 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

इसके साथ ही बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो लोग सक्षम हैं और जो टीके की कीमत चुका सकते हैं उनसे यह भी अपील सरकार की तरफ से की जा सकती है कि वह निजी अस्पतालों में टीका लगवा लें।  मीटिंग में चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्‍ना, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi