योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद में बनाएगी ATS कमांडो सेंटर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 12:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में  एटीएस कमांडो सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन का चयन किया है।  सीएम ने कि प्रदेश में वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

बता दें कि 11 जुलाई को  ATS ने राजधानी लखनऊ से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पता चला था कि उनके तार पाकिस्तान के अलकायदा से जुड़े थे।  ATS ने आरोपियों के बम बनाने का करीब 6-7 किलो सामान बरामद किया था। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब देवबंद में  एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला लिया है। 

Content Writer

Ramkesh