योगी सरकार का बड़ा फैसला, BJP कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे वापस

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 03:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी दल अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं पर से सपा और बसपा शासन में दर्ज राजनीतिक और फर्जी मुकदमे वापस लेगी।

बता दें कि बीएल संतोष के साथ बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने ये मुद्दा उठाया था, जि‍सके बाद ये फैसला लिया गया है। 5000 से अधिक मुकदमें वापस लिए जाएंगे। जुलाई तक बाकी केस वापस लेने की कवायद शुरू होगी।

इस बाबत क़ानून मंत्री ब्रिजेश पाठक ने बताया कि ऐसे मुक़दमे जो राजनीतिक द्वेष की वजह से या आंदोलन के चलते दर्ज किए गए थे ऐसे मुक़दमे वापस ले रहे है और आगे भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi