योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में अब सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 06:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संबंधी स्थिति में सुधार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बदलाव कर दिया है। सरकार ने अब शनिवार का लॉकडाउन समाप्त कर दिया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्प्यू) रहेगी। सोमवार से शनिवार तक सुबह के 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक सारी पाबंदिया समाप्त कर दी है।  हालांकि, इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।


बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना स्थिति में सुधार को देखते हुए अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक अवकाश में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश प्रस्तुत करने को कहा था। इस दौरान योगी ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो, पुलिस की गश्त सतत जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किये जाएं। बुधवार को जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक परीक्षण हो रहे हैं, विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 39 हजार 909 जांच में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 505 रह गई है।

गौरतलब हैं कि जुलाई माह में, राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे।  

Content Writer

Umakant yadav