योगी सरकार का बड़ा फैसला- इन 4 जिलों में सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% स्टाफ की इजाजत

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 05:58 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने टीम 11 के साथ बैठक कर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम किए जाने का आदेश दिया। इतना ही नहीं 
उन्‍होंने आला अधिकारियों को सर्तकता बरतने में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन संग कार्यालयों में अलग-अलग शिफ्ट में काम हो, इस बात को सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

इसके साथ ही सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार 'वर्क फ्रॉम होम' की अनुमति भी देने की बात कही। जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किया जाए। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj