बड़ा फैसलाः UP पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 08:48 PM (IST)

लखनऊः शिक्षक संघ के दावे के अनुसार कोरोना संकट के बीच संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है। वहीं इसके बाद विपक्ष ने भी इस विषय को खुब उछाला सपा, कांग्रेस और रालोद ने ड्यूटी पर लगे कई कर्मियों की मृत्यु को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की थी। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत कर्मचारियों से संबंधित बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद देगी।

अनिवार्य होगी मृत कर्मचारी की RTPCR रिपोर्ट 
बता दें कि योगी सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मृत कर्मियों की अनुग्रह राशि का प्रस्ताव बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने अनुग्रह राशि देने की शर्तों में भी संशोधन किया है। इसके लिए मृत कर्मचारी की RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi