PM की कानपुर रैली में हिंसा की साजिश का बड़ा खुलासा, पुलिस की मुस्तैदी से टली मुसीबत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 01:35 PM (IST)

कानपुरः PM मोदी के कानपुर रैली के दौरान हिंसा फैलाने की साजिश की गई थी। जिसका वीडियो रैली के दौरान ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हिंसा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही एक गाड़ी भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की रैली के दौरान कानपुर के नौबस्ता में समाजवादी पार्टी के कुछ पदाधिकाओं ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी में पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर तोड़फोड़ करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिनका मकसद रैली में आए बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को भड़काने का था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से कोई  ऐसी घटना नहीं हुई।

वहीं कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगाया है। यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर सपा के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश करने में जुटी है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj