प्रयागराज हत्याकांड का बड़ा खुलासा- एक तरफा प्रेम में युवक ने किए थे 4 कत्ल, युवती से रेप की पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 10:34 AM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज जिले के गंगापार फाफामऊ में गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पवन सरोज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और परीक्षण रिपोर्ट में मृतक युवती के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने बताया कि फाफामऊ थाना अंतर्गत 4 लोगों की हत्या के मामले में विवेचना की प्रगति से जो तथ्य सामने आए, उसके आधार पर रविवार को पवन सरोज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हुआ है कि वहां बलात्कार हुआ है। मेडिकल ओपिनियन में बताया गया है कि युवती के अंगों पर जो घाव के निशान हैं उसके मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है। युवती की मां के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। प्रेम प्रकाश ने बताया कि पवन सरोज, मृतकों की जाति का है। पवन सरोज लगातार लड़की को परेशान करता था और उसके मोबाइल पर मैसेज भेजता था। सरोज लड़की को एकतरफा प्यार करता था। आखिरी मैसेज में उसने लड़की को 'आई लव यू' कहा था, जिसके जवाब में लड़की ने 'आई हेट यू' कहा था। अंतिम मैसेज के आधार पर और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पवन सरोज की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने बताया कि पवन सरोज विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा है। हालांकि अभी तक यह बात सिद्ध हो गई है कि इसके द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पवन हर बार बदल बदल कर नाम बता रहा है। हत्या में शामिल अन्य लोगों की विवेचना जारी है। उनकी कॉल डिटेल, डीएनए प्रोफाइल के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब मृतका का मोबाइल देखा तो उसमें कुछ संदेश मिले और उन संदेश के आधार पर पवन सरोज को पकड़ा गया। पहले वह इस बात से इनकार करता रहा कि उसने युवती को कोई संदेश नहीं भेजा। लेकिन जब उसे संदेश दिखाया गया और उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसने गौरी मैम के नाम से युवती का नंबर सेव किया था तो उसने संदेश भेजने की बात मानी। 

युवती के मोबाइल में उसके प्रोफाइल में जून 1996 जन्म का प्रमाण मिला है जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धारा भी लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की रात फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj