लॉकडाउन का बड़ा असर, गांव में लगे नो इंट्री के बैनर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:13 PM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकरनगर में ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का बड़ा असर दिखने लगा है। यहां गांव के लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। साथ ही टाण्डा ब्लॉक के अवसान पुर गांव के प्रधान ने गांव के बाहर बैनर भी लगा दिया है। बैनर पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लिखा गया है कि किसी बाहरी आदमी का गांव में प्रवेश वर्जित है। तो वहीं गांव के लोगों पर भी बाहर जाने से पाबन्दी है।
PunjabKesari
ग्राम प्रधान वंशराज ने बताया कि ग्रामीण भी इसका भरपूर समर्थन कर रहे हैं। इस गांव के लोग प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के अपील का पालन भी कर रहे हैं और दूसरों से अपील भी कर रहे हैं कि घर में रहें सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि सरकार के अंग्रिम आदेश तक बैनर नहीं हटाया जाएगा। सच भी यही है कि अगर कोरोना से बचना है तो कुछ दिन अपने घरों में ही रहना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static