शिक्षकों की बड़ी लापरवाहीः छात्र को क्लास रूम में बंद कर घर चला गया स्टाफ, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 03:13 PM (IST)

बलियाः जिले के  प्राथमिक स्कूल के अध्यापक और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कक्षा 1 में पढ़ने वाला छात्र  क्लास रूम में ही सो गया जिसके बाद पूरा स्कूल स्टाफ बिना देखे बच्चे को विद्यालय के क्लास रूम में ही बंद कर घर चला गया। काफी देर बाद जब छात्र घर नही पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की और खोजते खोजते विद्यालय पहुंचे और जब विद्यालय के कमरे में झांक कर देखा तो बेंच के अंदर बच्चे का पैर दिखाई दिया।

जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय के कमरे के दरवाजे में लगा  ताला तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोसल मीड़िया पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय सुखपरा नंबर एक का बताया जा रहा है।


बच्चा  बेंच के अंदर सो गया था दिखाई नहीं दियाः प्रधानाध्यापक
वहीं जब इस लापरवाही के लिए प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उसने बताया कि बच्चा  बेंच के अंदर सो गया था दिखाई नहीं दिया। शाम को जानकारी हुई तो बच्चे के घर गई थी।


कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट

वहीं इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है और कार्यवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया गया है।

 

Content Writer

Ajay kumar