स्टाफ नहीं कैसे हो इलाज: इटावा में वेंटीलेटर आपरेटरों के अभाव में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 08:05 PM (IST)

इटावा: मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशो के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के इटावा में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए गंभीर नही हैं और इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

इटावा स्थित डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय के एमसीएच विंग मे बनाये गये कोविड अस्पताल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पांच संक्रमितों की मौत को लेकर बड़ी लापरवाही यह सामने आयी है कि कोविड अस्पताल में एक दर्जन वेंटीलेटरों को एक कमरे मे बंद करके रखा गया क्योकि उनको चलाने वाले आपरेटर नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन वेंटीलेटरों को चलाने का प्रबंध नही कर पा रहा है।

कोविड अस्पताल में तैनात डा.अब्दुल कादिर की बात को अगर सच माने तो वेंटीलेटर की कमी से पांच कोरोना संक्रमितो की मौत के बाद अब तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। कोरोना मरीजों इलाज मे स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर आपरेटर, स्टाफ नर्स, स्वीपर की कमी के चलते कल से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static