रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने, टूटी पटरियों से गुजरती रही दर्जनों ट्रेनें

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 12:29 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर टूटी पटरियों से रात भर दर्जनों ट्रेनें गुजरती रहीं लेकिन विभाग को इसकी कोई खबर नहीं लगी। दरअसल, सलैयबनवा-गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला के पर ज्वाइंट प्लेट खुला हुआ था इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़की के एक ड्राइवर ने देखा। इसकी जानकारी उन्होंने सोनभद्र रेलवे स्टेशन को दी।

बताया जा रहा है कि टूटी पटरी से लगभग 5  एक्सप्रेस ट्रेनें और दर्जनों मालगाड़ियां गुजर गईं। हालांकि सहयोग अच्छा रहा कि रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। नहीं तो सैकड़ों लोगों की इसमें जाने भी जा सकती थी।  हालांकि मामले की जानकारी होते ही रेलवे विभाग ने तुरंत आने जाने वाली ट्रेनों रोक दिया है। पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। 

Content Writer

Ramkesh