बड़ी खबरः कोरोना वायरस से यूपी में 6वीं मौत, करीब 50 लोगों के संपर्क में आया था युवक

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 04:24 PM (IST)

गाजियाबादः यूपी में कोरोना वायरस के चलते 6वीं मौत हो गई है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले वाले एक युवक की रविवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। कोरोना के बढ़ते मामलों और मौत के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर हालात चिंताजनक दिखाई दे रहे हैं।

युवक की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोनी के राम पार्क में जहां युवक रहता था उस इलाके को सील कर दिया है। उसके परिवार के 9 लोगों को क्वारैंटाइन करने के लिए एमएमजी अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया है कि युवक करीब 50 लोगों के संपर्क में आया था।

इससे पहले मेरठ, बस्ती, वाराणसी, आगरा और बुलन्दशहर जिले में अब तक 1-1 मौत हो चुकी हैं। आगरा में 76 साल की महिला, वाराणसी में 55 साल के व्यक्ति, मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग और बस्ती में 25 साल के युवक की मौत और बुलंदशहर में एक डॉक्टर की मौत हुई है।

 

Tamanna Bhardwaj