बड़ी खबरः कन्नौज में 27 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब, कई बूथों पर शुरू ही नहीं हुआ मतदान

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 09:08 AM (IST)

कन्नौजः उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कन्नौज में 27 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। जिसके चलते वहां मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई है।

बता दें कि छिबरामऊ विधानसभा में 9 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। बूथ संख्या- 396 में वीवीपैट खराब होने से मतदान बाधित हो गया है। वहीं, बूथ संख्या- 107,116 में अभी तक मतदान शुरु नहीं हुआ है। इसके अलावा बूथ संख्या 58 और 161 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है।

इसके अलावा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा में बूथ संख्या 250 और 251 में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई है। विधानसभा संख्या 202 में बूथ संख्या-63, 34, 35 और375 में भी ईवीएम खराब हो गई है। इससे मतदान बाधित हो गया है। वहीं, बूथ संख्या 444 पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे हैं।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static