बड़ी खबरः वाराणसी में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, मरने के बाद आई रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 12:45 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस वक्त की बड़ी खबर सामनी आई है। वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। मरीज की मौत 3 अप्रैल को हो गई थी। रविवार को संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मृतक रोहनियां थाना क्षेत्र के गंगापुर का निवासी है। गंगापुर के रहने वाले 55 वर्ष के दुकानदार 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। 27 मार्च को इन्हें जुकाम आदि हुआ। इन्होंने 2 जगह प्राइवेट इलाज कराया। 2 अप्रैल को प्राइवेट डॉक्टर ने BHU दिखाने को कहा। वहां उन्हें सीधे ICU भेजा गया। 3 अप्रैल को इनकी मौत हो गई। इनके पूर्व से डायबिटीज थी। BP, डायबिटीज का इलाज कई साल से चल रहा था। BHU में इनका ब्लड प्रेशर भी ज्यादा रहा।

ICU में इनकों पूरा इलाज दिया गया। इनका सैंपल BHU के द्वारा लिया गया। सैंपल ठीक ना मिलने पर इनका दोबारा सैंपल लिया गया। 4 अप्रैल को मृत्यु होने के बाद सैंपल पॉजिटिव निकला। इनके घर में 10 लोग हैं। मृतक जहां रहता था वह वार्ड और अन्य एरिया सील किया जा रहा है। घर के 2 लोग BHU से डेड बॉडी लेकर दाह संस्कार करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static