यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: कल से दौड़ेगी पटरियों पर नोएडा मेट्रो ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 12:45 PM (IST)

नोएडा: कोरोना महामारी के चलते टेन, मेट्रो के पहिए पूरी तरह से ठप हो गये थे। परंतु एक  फिर यात्रियों को के लिए नोएडा मेट्रो चलने के लिए तैयार हो गई है। नोएडा के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हो जायेगा। यात्रा करने के दौरान कुछ सावधानियां का भी ध्यान रखना होगा। जिससे कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सके।

बता दें कि नोएडा मेट्रो ने यत्रियों के कुछ गाइडलाइन भी जारी किया है जिसका विवरण इस प्रकार है।

1 यदि मेट्रो स्‍टेशन, ट्रेन या मेट्रो परिसर में आप दोबारा थूकते हुए पकड़े गए तो 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।

2 खास बात यह है कि सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 5 से 9 बजे तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है।

3 नोएडा अथॉरिटी की एमडी रितु महेश्वरी ने कहा है कि हर दो घंटे में पूरे सिस्टम को सैनिटाइज किया जाएगा।

4 यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रा की इजाजत मिलेगी और मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य कर दिया गया है।

5 सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक मार्किंग हो चुकी है। कम सामान के साथ ही यात्रा कर सकते हैं।

6 किसी को भी बिना वजह के और ज्यादा देर स्टेशन परिसर में रुकने नहीं दिया जाएगज्ञ।

7 सीधे मेट्रो के कंट्रोल रूम से हर स्टेशन में निगरानी रखी जाएगी।

8  नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन पर मेट्रो चलाने का फैसला लिया गया है. इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो 7.30 मिनट के अंतराल के बजाय 15 मिनट में मिलेगी।

9 सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना फेस मास्‍क यात्रा करते पाए गए तो 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

10अगर आप मेट्रो परिसर के अंदर कहीं पर भी थूकते हुए पकड़े गए तो आपसे 100 रुपये वसूले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static