राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ा हुआ DA देने की तैयारी में योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:44 PM (IST)

लखनऊः राज्य सरकार के कर्मचारियों को योगी सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी सरकार ​अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का फैसला किया है। योगी ने वित्त विभाग को तुरंत एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है, जिससे राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र ने 14 जुलाई को मूल वेतन के डीए को 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत करने की घोषणा की। राज्य इसका पालन करेगा और मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से इस पर तुरंत एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, ताकि बदलाव को जल्द से जल्द लागू किया जा सके। इस आदेश से राज्य सरकार के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा। बता दें कि कोविड महामारी के मद्देनजर राज्य के खजाने पर वित्तीय भार के कारण 2020 में डीए संशोधन को रोक दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static