बड़ी राहत: UP के 15 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 08:08 PM (IST)

लखनऊ: प्रकाश पर्व के अवसर पर बाजारों मेें बढ़ती भीड़भाड़ के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी राहत का विषय हो सकती है। लखनऊ समेत चार जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य 71 जिलों में कोविड-19 के एक्टिव केस 1000 से कम रह गये हैं वहीं 15 जिलों में तो यह संख्या 100 से भी कम है। इसके बावजूद चिकित्सकों की सलाह है कि घर से बाहर जरूरी काम होने पर ही निकलें और निकलने से पहले मास्क और दो गज की दूरी के नियम का अक्षरश: पालन करें क्योंकि संक्रमण का खतरा बरकरार है और हल्की से लापरवाही न सिर्फ जीवन को खतरे में डाल सकती है बल्कि प्रदूषित वातावरण में संक्रमण का विस्तार एक बार फिर तेजी पकड़ सकता है।       

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2183 नये मामले सामने आये वहीं संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2005 रहीं। इस दरम्यान 25 लोगों को वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। राज्य में अब तक पांच लाख पांच हजार 426 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है जिनमें चार लाख 77 हजार 180 मरीज स्वस्थ हो चुके है वहीं 7327 मरीजों की मौत हुयी है। राज्य में हर रोज डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट किये जा रहे है और अब तक 16 करोड़ 84 लाख से अधिक संदिग्धों के कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं।       

राजधानी लखनऊ में 3176 मरीजों को फिलहाल उपचार किया जा रहा है वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में 1171, गाजियाबाद में 1346 और मेरठ में 1852 मरीज या तो अस्पताल में भर्ती है, या फिर होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static