UP में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट जारी, 91.8% हुआ रिकवरी रेट

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 03:46 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है। जहां कोविड के नए आंकड़े जारी हुए हैं। जिसके अनुसार पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। वहीं रिकवरी रेट 91.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पिछले 24 घण्टों मे नए केस की संख्या 6725 तो रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए 13,950 मरीज हैं।

यूपी का रिकवरी रेट हुआ 91.8% 
बता दें कि यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग जारी है। 24 घण्टों में यूपी में 2 लाख 91 हजार 156 टेस्ट हुए। प्रदेश में अब तक 4 करोड़,58 लाख, 22 हजार 509 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं 18+ के  24 घण्टों में 1 लाख, 7 हजार 234 वैक्सीनेशन हुए हैं। वहीं कुल अब तक वैक्सीनेशन 7 लाख,46 हजार,875 तो 45+ के वैक्सीनेशन में 1 करोड़,23 लाख,42 हजार 160 ने पहली डोज़ ली और 33 लाख,4 हजार,290 लोग दूसरी डोज़ ले चुके हैं। जिसके अनुसार यूपी में अबतक 1 करोड़,56 लाख,46 हजार 450 लोगों का वैक्सीनेशन सम्पन्न हो चुका है। इसके साथ ही बड़ी राहत है कि यूपी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या में 62.54% की गिरावट हुई है। यूपी में मौजूदा समय में 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार 784 केसेज के सापेक्ष 1 लाख,16 हजार 434 हुए हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi