UP में कोरोना से बड़ी राहत ! 24 घंटे के दौरान संक्रमण के आए 61 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले मिले हैं जबकि 45 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में कुल 2,46,058 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,64,63,922 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,23,955 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गये।       

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले आये हैं और इस अवधि में 45 लोग भी हुए हैं। अब तक कुल 16,85,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने का प्रतिशत 98.6 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 686 एक्टिव मामले हैं ,जिनमें 474 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,422 क्षेत्रों में 6,48,597 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,67,542 घरों के 17,24,16,821 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 03 अगस्त को 28,04,258 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 4,35,76,972 लोगों को तथा दूसरी डोज 80,71,927 लोगों को तथा अब तक कुल 5,16,48,899 डोजें लगायी गयी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static