आजम खान को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 12:14 PM (IST)

लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।  सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी है। आजम खान को 88 मामले में हाई कोर्ट से पहले ही जमीन मिल चुकी है।  वहीं कोर्ट ने एक और मामले में उन्हे अंतिम जमानत दें दी है। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए खान को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि अदालत के नियमित जमानत की याचिका पर फैसला करने तक वह अंतरिम जमानत पर रहेंगे। पीठ ने कहा, ‘‘ संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिले विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने के लिए यह उपयुक्त मामला है।

बता दें कि 88 मामले में हाई कोर्ट पहले जमानत मिल दे दी थी उसके बाद उन फर्जी तरीके से तीन स्कूलों की मान्यता लेने के आरोप में रामपुर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया। उसके बाद आजम ने जमान के लिए सुप्रीम से गुहार लगाई थी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने  89 वे मामले में उन्हें  अंतिम जमानत मिल दे दी है।
 

Content Writer

Ramkesh