बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, योगी सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब लिया वापस, जानिए नई दरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 12:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है । शनिवार को यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे से लेकर एक रूपए की बिजली में कमी की गई है। बिजली की दर को कम करने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विद्युत नियामक आयोग, समेत अधिकारियों का धन्यवाद  दिया।

ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि यूपी सरकार ने 7 रुपए का स्‍लैब वापस ले लिया है। नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए, प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। शून्‍य से 100 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट की बिजली मिलेगी। घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी।

दूसरा महत्वपूर्ण फैसला यह किया गया है कि शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 7 रुपए के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। एक तरह से साढ़े 6 रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static