यूट्यूबर एल्विश यादव को बड़ी राहत, रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति मामले में मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 05:04 PM (IST)

नोएडा: यूट्यूब एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति के मामले में फंसे एल्विश यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी है। यादव को पुलिस ने पांच दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसके बाद गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल बंद थे। मामले की सुनवाई कर रहे सीजीएम जय हिन्द सिंह ने एलवीश यादव को जमानत दी है।

आप को बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। मारपीट का वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। एल्विश यादव और उसके साथियों ने पीड़ित युवक के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उसके साथियों को आरोपी बनाया है।
 

Content Writer

Ramkesh