UP: भाजपा नेताआें के लेटर पैड पर हुआ फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबाकर रखा मामला!

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 05:29 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश के लैटर पैड के फर्जीवाड़ा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यालय के प्रभारी की ओर से हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाजपा नेताआें के लेटर पैड पर हुआ फर्जीवाड़ा
भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित द्वारा हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के अधिकृत लेटर पैड और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। दी गई तहरीर में बस्ती के अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी पर आरोप लगाया गया है।

हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर 
आरोप है कि बैंक में लीगल एडवाइजर बनाने के लिए पैरवी के तौर पर आरोपी अधिवक्ता द्वारा हस्ताक्षर युक्त केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के लेटर हेड का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा कार्यालय प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
पुलिस पर मामला दबाकर रखने का आरोप
बता दें कि, पुलिस की ओर से मामले में 14 अप्रैल को भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन हजरतगंज पुलिस ने मामले को दबाए रखा था। अब मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की बात कही है। 


 


 

Deepika Rajput