इस्तीफे को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता कलराज मिश्र ने दिया ये बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 04:05 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने 2019 में नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए आज कहा कि मंत्रिमंडल से उन्हें निकाला नहीं गया, बल्कि बढ़ती उम्र की वजह से उन्होंने खुद इस्तीफा देने की पहल की थी।

मिश्र ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लघु, मध्यम और सूक्ष्म मंत्री के रुप में उनके काम की सराहना की थी। मंत्री के रुप में उनके कार्यों की तारीफ हुई थी, लेकिन 75 वर्ष की उम्र पूरी होने की वजह से उन्होंने स्वयं पद छोडऩे का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह दोनों ने ही उनके निर्णय को सराहा। दोनों ने राय दी थी कि विधानसभा चुनाव तक वह अपने पद पर बने रहें। वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता रहे हैं इसलिए उन्होंने हमेशा नेतृत्व के आदेश को स्वीकार किया।

मिश्र ने कहा कि पार्टी और सरकार के सभी लोग मानते थे कि उनके मंत्रालय पर उनकी पकड अच्छी है। इसलिए मंत्रालय में खूब काम हुए। विभाग ने उनके समय में जनहित के कई ऐतिहासिक काम किये। आम लोगों का फायदा हुआ। संगठन,प्रदेश और केन्द्र सरकारों में अहम पदों पर रह चुके मिश्र ने 2019 के लोकसभा चुनाव लडऩे के बारे में कुछ नहीं कहा। उनका कहना था कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। राज्यपाल बनाये जाने की अटकलों के बारे में भी उन्होंने कुछ कहने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने कहा कि अपने काम के बदौलत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2019 में 2014 की अपेक्षा अधिक मतों से जीतकर सरकार बनायेगा। विश्व में नरेन्द्र मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है। दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक को देखा और महसूस किया कि भारत अब हर मामले में सक्षम है। नरेन्द्र मोदी की सरकार को आम आदमी के लिए बताते हुए मिश्र ने कहा कि 32 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला।इससे गरीबों को मदद मिली। सरकार ने गरीबों को 64 हजार करोड़ रुपये ऋण या अनुदान के रुप में दिया।

केन्द्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना,फसल बीमा योजना और मुद्रा योजना से गरीबों को काफी फायदा हुआ। इन योजनाओं का लाभ आठ करोड़ से अधिक लोगों को मिला। युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलध कराये गये।

देवरिया से सांसद मिश्र ने कहा कि उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के जीवनस्तर को उठाने में मदद मिली। उनका कहना था कि 2022 तक देश के सभी गांव खुले में शौच से मुक्त हो जायेंगे। नोटबंदी और जीएसटी को देश के आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ ही विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।