''गुलामी की जंजीर तोड़ आज आजाद हो गया रामपुर'', आजम के गढ़ को फतह करने वाले आकाश का बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 05:05 PM (IST)

रामपुर: यूपी के रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। सपा का अभेद किला माना जाने वाले गढ़ को भापजा भेदने में कामयाब हो गई है। आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी औऱ आजम खान के करीबी आसिम रजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। 

जीत से गदगद आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है। मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। इससे पहले मतगणना के दौरान 14,198 वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

Recommended News

static