2019 से पहले बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- गौमाता को घोषित करें राष्ट्रमाता

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 11:31 AM (IST)

आगरा: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर वैसे ही उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। वहीं अब योग गुरु बाबा रामदेव ने एक नई मांग उठाकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

बुधवार को मथुरा पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं उसी प्रकार गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए मांग उठाई कि 2019 से पहलेे गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें। साथ ही उन्होंने गंगा और यमुना पवित्र नदियों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग भी उठाई। 

उन्होंने कहा कि ये पवित्र नदियां प्रदूषण का दंश झेल रही हैं। पापों का नाश करने वाली नदियां मैली हो चुकी हैं। यदि इन नदियों को देश की धरोहर घोषित कर दिया जाएगा तो निश्चित रूप से इनकी स्वच्छता पर तेजी से कार्य होगा। 

Deepika Rajput