राम मंदिर निर्माण पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 10:43 AM (IST)

बरेलीः 2019 के लोकसभा चुनाव की आहट के साथ बार-बार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुर्खियों में आ रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर विश्व हिंदू परिषद(विहिप) एवं श्रीराम जन्मभूमि न्याय को बनाना है और बीजेपी उनको खुला समर्थन देगी। 

मौर्य ने कहा कि बीजेपी और सरकार को राम मंदिर नहीं बनाना है। लोकसभा चुनाव से राम मंदिर का कोई लेना देना नहीं। राम मंदिर विहिप और राम जन्म भूमि न्यास को बनाना है। बीजेपी विहिप और राम जन्मभूमि न्यास को खुला समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। वहां रामलला का जन्मस्थान है तथा भगवान राम विराजमान है। वहां मंदिर को भव्य रूप देने का काम विहिप और राम जन्म भूमि न्यास का है। 

उपमुख्यमंत्री बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को तोहफा देते हुए 500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Deepika Rajput