अयोध्या मामले पर मुस्लिम पक्षकार का बड़ा बयान, कहा- फैसला पक्ष में आया तो बाउंड्री करके छोड़ देंगे

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 05:22 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या विवाद पर मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसला हमारे हक में आता है तो हम वहां मस्जिद नहीं बनाएंगे, बाउंड्री करके छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मुल्क की स्थिति, अमन चैन ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या सहित पूरे देश में अमन, चैन व सौहार्द बना रहे यही हम चाहते हैं। हम पहले भी कहते रहे हैं कि मस्जिद की जगह छोड़कर हिंदू पक्ष मंदिर बनाए हमें कोई ऐतराज नहीं।

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद की मैराथन सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा था कि शाम पांच बजे तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। इससे पहले अदालत ने सभी पक्षों के बीच समय का बंटवारा भी कर दिया। पीठ ने 17 अक्तूबर तक सुनवाईकी तारीख तय की थी। सुनवाई के 23 दिन बाद फैसला आने की उम्मीद है।
 

Tamanna Bhardwaj