नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान- राम मंदिर निर्माण के लिए किसी नए ट्रस्ट की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:57 PM (IST)

लखनऊः अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करने की दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। वहीं इसी बीच, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान सामने आया है।

गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए किसी नए ट्रस्ट की जरूरत नहीं है। मेरा ट्रस्ट ही मुख्य कर्ताधर्ता रहेगा। जरूरत पड़ने पर और लोगों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, दास ने साफ किया है कि इस बाबत उनकी सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है। बता दें कि, इससे पहले राम जन्मभूमि न्यास ने कहा था कि मंदिर के निर्माण की निगरानी करने वाले ट्रस्ट की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करें।

उल्लेखनीय है कि, सुप्रीम कोर्ट के 5 न्यायाधीशों की पीठ ने 9 नवंबर को सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि विवादित 2.77 एकड़ जमीन मंदिर निर्माण के लिए रामलला को दी जाएगी। बेंच ने सरकार को ट्रस्ट स्थापित करने के लिए 3 महीने का समय दिया। साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए प्रमुख जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया।
 

Deepika Rajput