साक्षी महाराज का बड़ा बयान- SC के रवैये से क्षीण हुईं मंदिर निर्माण की आशाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:16 PM (IST)

कन्नौजः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर वैसे ही केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार चौतरफा घिरी हुई है। वहीं इस मसले पर बीजेपी के सांसद और मंत्री बयान देकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपने तल्ख बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

साक्षी महाराज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के रवैये से मंदिर निर्माण की आशाएं क्षीण हुईं हैं। सुप्रीम कोर्ट से लोकसभा सुपर है, क्योंकि वह जो भी करती है संवैधानिक करती है। अब एकमात्र रास्ता रह गया है कि सरकार अध्यादेश लाए और सोमनाथ की तर्ज पर लोकसभा से कानून बनाकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू करवाए, क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं। मंदिर 2019 चुनाव से पहले बनना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा, जिसमें वो भी शामिल होंगे। सीएम योगी द्वारा सम्मेलन में जाने पर रोक लगाने वाले सवाल पर सांसद ने कहा कि जनता जनार्दन है। जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार जनता के लिए होती है। मैं समझता हूं योगी रोकने का काम नहीं करेंगे।  
 

Deepika Rajput