समुदाय विशेष के खिलाफ अभियान पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- जो कानून नहीं मानते वो जरूर डरें

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 10:08 AM (IST)

लखनऊः प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक समुदाय विशेष के खिलाफ अभियान बताए जाने को खारिज किया है और कहा है कि उनकी सरकार में कुछ भी गलत नहीं होने पाएगा। योगी ने कहा कि किसी भी धर्म या जाति के लोग कानून तोड़कर कोई काम नहीं कर पाएंगे।

कानून का पालन ना करने वाले जरूर करें चिंता 
सीएम योगी ने कहा, 'जो लोग कानून का पालन करते हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन जो लोग कानून में भरोसा नहीं करते उनके लिए चिंता की बात जरूर है।' उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड लड़कियों को छेड़छाड़ और उत्पीड़न से बचाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। योगी ने यह भी कहा कि वह अपनी तरफ से यह कोशिश कर रहे हैं कि स्क्वॉड किसी को भी चोट न पहुंचाए अगर वो मर्जी से साथ हैं। 

महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती के लिए स्क्वॉड जरुरी
यूपी के सीएम योगी का कहना है 'पार्क में साथ बैठकर या टहलते हुए लोग कोई अपराध नहीं कर रहे, लेकिन ऐसी जगहों पर महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादती को ध्यान में रखते हुए स्क्वॉड का होना जरूरी है। सभी समुदायों की लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामलों से हमें नजर नहीं हटानी चाहिए, वहां कार्रवाई की जरूरत है।'

जो अधिकारी ईमानदारी से काम नहीं करेगा होगा सस्पेंड
सीएम योगी ने अधिकारियों को लेकर कहा कि किसी का ट्रांसफर करने के मूड में वह नहीं हैं, जो भी अपने काम में ईमानदारी नहीं दिखाएगा उसे ट्रांसफर करने के बजाय सीधे नौकरी से निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं ट्रांसफर कर देने को कोई समाधान नहीं मानता हूं। इसका कोई मतलब भी नहीं है। जो काम नहीं करेंगे उन्हें घर भेज दूंगा।'