UP ATS के हाथ बड़ी सफलता,  बांग्लादेश के दो नागरिक को देवबंद से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 05:54 PM (IST)

सहारनपुर: इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम के कारण दुनिया में मशहूर देवबंद से यूपी एटीएस ने भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे दो बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से बांग्लादेशी आधार कार्ड बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से भारतीय पहचान पत्र बना लिया गया था। आरोपियों ने बताया कि 2022 में भोपाल में गिरफ्तार हुए शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को पैसा भी उपलब्ध कराया था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं। वह अवैध रूप से बॉर्डर पार करके देवबंद में आए थे। यहां छुपकर रह रहे थे।

हबीबुल्लाह ने अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए भारतीय दस्तावेजों के आधार पर आवेदन कर रखा है। अहमदुल्लाह उर्फ अब्दुल अक्ल से जेल में बंद बांग्लादेशी अभियुक्त शहादत हुसैन के संबंध में पूछने पर बताया कि वो शहादत हुसैन को बहुत अच्छी तरह से जानता है। जो बांग्लादेश का रहने वाला है। अवैध तरीके से भारत में रह रहा था। शहादत हुसैन के भाई की ओर से बांग्लादेश से रुपए भेजे गए थे। जिसे अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन की पत्नी शमा परवीन को दे दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static