कानपुर किडनी कांड में बड़ी सफलता, दिल्ली के बड़े डॉ. दीपक शुक्ला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 10:25 AM (IST)

कानपुरः कानपुर किडनी रैकेट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के पुष्पावती सिंहानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (PSRI) अस्पताल के सीईओ डॉक्टर दीपक शुक्ल को गिरफ्तार किया है। डॉ. शुक्ला पर किडनी कांड में शामिल होने का आरोप है। फिलहाल उन्हें दिल्ली से लखनऊ लाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ होगी।

उल्लेखनीय है कि, पुलिस ने एसआइटी की मदद से कानपुर में 17 फरवरी को किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को दबोचा था। उसी समय पीएसआरआइ अस्पताल के डॉक्टर दीपक शुक्ला का नाम सामने आया था। इस मामले में अब तक कानपुर, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता के 10 आरोपित पुलिस की गिरफ्त में हैं।

जानिए, क्या है मामला
बता दें कि, शिकायतकर्ता ने तहरीर में लिखा था कि श्याम, जुनैद व मोहित उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर गाजियाबाद और वहां से जांच के बहाने दिल्ली के अस्पताल ले गए थे। वहां 3 लाख रुपये में उसकी किडनी बेचने की कोशिश की। इसकी भनक लगने पर वह दिल्ली से लौट आई और एक फरवरी को बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Deepika Rajput