पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियार सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 02:27 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  बहादुरगढ़ पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार ले जाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए हथियार तस्करों से दो देशी राइफल 315 बोर एक आध बनी बंदूक चार पोनिया बंदूक 6 तमंचे 315 बोर 6 जिंदा कारतूस और साथ ही पांच कारतूस के खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं ।

बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों में से दो बदमाश जनपद मेरठ के रहने वाले हैं तो वही एक बदमाश संभल जनपद व चौथा अमरोहा जिले का रहने वाला है। पकड़े गए अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार बनाने का पूर्ण अनुभव है जोकि हथियार बनाकर जनपद संभल,अमरोहा,मुरादाबाद,मेरठ आदि जनपदों में ग्राहकों की डिमांड पर सप्लाई किया करते थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भी इन हथियारों का इस्तेमाल कही न कही किया जा सकता था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हापुड़ जनपद में सबसे लास्ट चरण 29 अप्रैल में है लेकिन हापुड़ पुलिस अभी से अवैध कार्य करने वाले चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सतर्कता बरत रही है और इस प्रकार के आरोपियों को समय-समय पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Content Writer

Ramkesh