यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, BSP विधायक की हत्या के मामले में वांछित 5 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 02:02 PM (IST)

कौशांबी: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांछित अब्दुल कवि से जुड़े पांच लोगों को शनिवार को यहां एक गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सराय अकील थाना क्षेत्र के भखंडा गांव में अब्दुल कवि और उसके भाई को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अब्दुल कवि के ससुराल में तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इरफान (कवि के जीजा का भाई), शमसुनिसा (कवि की बहन), लियाकत अली (कवि का जीजा), मोहम्मद आवेश (कवि के ससुर) और तबस्सुम (कवि की बहन) के रूप में की गयी हैं। एसपी ने कहा कि आठ लाइसेंसी हथियार और पांच देसी पिस्तौल बरामद किए गए, आरोपियों को शरण देने के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। बसपा के विधायक पाल की 2005 में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें:- Deoria: भट्ठे पर ईंट का ढेर गिरने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत, 3 महिला घायल
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों की ईंट का ढेर गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई, जबकि अन्य महिला मजदूर घायल हो गयीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम