STF की बड़ी कामयाबीः परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:57 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 3 साल से यूपी की सभी सरकारी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। यूपी एसटीएफ ने इस गैंग के 7 लोगों को ग‌िरफ्तार किया है लेकिन मास्टर माइंड अभी भी फरार है।

जानकारी के अनुसार इस गैंग में ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संचालक, आईटी हेड और इनविजीलेटर शाम‌िल हैं। आईजी एसटीएफ अम‌िताभ यश ने बताया क‌ि बीते 3 साल से हो रही सभी सरकारी ऑनलाइन परीक्षाओं में इस रैकेट ने सेंध लगाई थी। बीते दिनों पेपर लीक होने के चलते 3307 दारोगा भर्ती परीक्षा न‌िरस्त कर दी गई थी। यह परीक्षा 7 से 31 जुलाई तक प्रदेश भर के ऑनलाइन केंद्रों पर अयोजित होनी थी।

बता दें क‌ि सीधी भर्ती 2016 के तहत होने वाली इन परीक्षाओं में नागरिक पुलिस में पुरुष के लिए 2400 पद, महिलाओ के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन किए गए थे। 
इस पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच के आदेश  डीजीपी सुलखान स‌िंह ने एसटीएफ को द‌िए थे।